राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर में असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्ती।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत चिकित्सा विभाग में स्थायी तौर पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसकी विज्ञापन संख्या-18/2024-25 है। सभी तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है।
असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशलिटी), कुल पद 02
(विषयों/ विभागों के अनुसार रिक्तियां)
● ओरल एंड मक्सिल्लोफसिअल सर्जरी पद 01
● न्यूक्लियर मेडिसिन पद 01
असिस्टेंट प्रोफेसर स्पेशियलिटी), कुल पद 13
(विषयों/ विभागों के अनुसार रिक्तियां)
● पीडियाट्रिक हेपेटोलॉजी पद 01
● ऑर्थो स्पाइन पद 01
● क्लिनिकल हेमेटोलॉजी पद 02
● एंडोक्रिनोलॉजी पद 03
● हेपाटो-पैनक्रिएटो-बिलियरी सर्जरी, पद 02
● पीडियाट्रिक यूरोलॉजी पद 02
● यूरो ऑन्कोलॉजी पद 02
योग्यता (उपरोक्त सभी पदों के लिए) पदानुसार संबंधित विषय में एमडीएस/ एमडी/ डीएनबी/ एमएस/ एमसीआई/ एनएमसी या डीएनबी हो। साथ ही तीन वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-एल-16 के अनुसार।
आयु सीमा अधिकतम 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।
● अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान निवासी एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुषों को पांच वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● 600 रुपये देय होगा। एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये देय है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● अभ्यर्थी सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर दायीं ओर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन खुल जाएंगे। इनमें से क्रमांक संख्या-2 पर ’22/10/2024 ASST. PROFESSOR (MEDICAL EDU.) 2024 Advt. No. 18/2024-25 for Asst. ..’ नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं। सबसे ऊपर में दिए गए आरपीएससी ऑनलाइन सेक्शन में जाएं। इसके अंदर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन करें। फिर नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक जानकारियां दर्ज करें फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर रसीद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
www.creditpeg.com