राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) अजमेर में 26 रिसर्च असिस्टेंट की भर्ती।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने 26 रिसर्च असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके तहत स्थायी तौर पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासी ही पा सकेंगे। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी के पास 13 नवंबर 2024 तक आवेदन करने का मौका है।
रिसर्च असिस्टेंट, पद 26
(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
● सामान्य वर्ग पद 14
● एससी वर्ग पद 02
● एसटी वर्ग पद 03
● ओबीसी वर्ग पद 03
● एमबीसी वर्ग पद 01
● ईडब्ल्यूएस वर्ग पद 03
योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इकोनॉमिक्स/ इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/ सोशियोलॉजी/ मैथेमेटिक्स/ कॉमर्स/ स्टैटिस्टिक्स में सेकंड क्लास के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हो। देवनागरी लिपि में हिंदी में कार्य करने में दक्ष हो। साथ ही राजस्थान की सभ्यता से अवगत हो।
वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-एल-11 के अनुसार।
आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु में राजस्थान निवासी एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी को पांच वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर।
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए 600 रुपये देय होगा।
● एससी/ एसटी वर्ग, पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये देय है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● अभ्यर्थी सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https//rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं।
● होमपेज पर दायीं ओर इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन खुल जाएंगे। इनमें से क्रमांक संख्या- 08/10/2024 RESEARCH ASSISTANT 2024′ नाम से नोटिफिकेशन दिखेगा।
● इस पर क्लिक कर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। अब आवेदन करने के लिए होमपेज पर वापस जाएं। सबसे ऊपर में दिए गए आरपीएससी ऑनलाइन सेक्शन में जाएं। इसमें अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर आरपीएससी एप्लीकेशन पोर्टल सेलेक्शन के नीचे दिए न्यू एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें। नये पेज पर दो विकल्प-लॉगइन और रजिस्ट्रेशन दिखेंगे। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
● अब दो विकल्प दिखेंगे-राजस्थान निवासियों के लिए और दूसरे राज्य के आवेदकों के लिए। अपने निवास के अनुसार विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, पिछले पेज पर वापस जाएं। यहां लॉगइन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के बाद मिले डिजिटल आइडेंटीटी (एसएसओआईडी/ यूजरनेम) और पासवर्ड दर्ज करें। साथ ही कैप्चा भरकर लॉगइन पर क्लिक कर दें। नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक जानकारियां दर्ज करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
www.creditpeg.com