एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) स्टेशन दानापुर (बिहार) में 92 पदों पर भर्ती।
एक्स-सर्विसमेन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) स्टेशन, दानापुर (बिहार) में डेंटल ऑफिसर, मेडिकल स्पेशलिस्ट समेत 92 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये भर्तियां आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर आदि पॉलीक्लिनिक्स के लिए निकाली गई हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं। आवेदकों को भरे हुए आवेदन पत्र एवं दस्तावेज की फोटोकापी रजिस्टर्ड डाक से निर्धारित पते पर भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है।
ओआईसी पॉलिक्लिनिक, पद 09
योग्यता ईएसएम अधिकारी हो। स्नातक की डिग्री हो।
नियुक्ति स्थल मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, बक्सर, छपरा, समस्तीपुर और हाजीपुर।
मेडिकल ऑफिसर, पद 11
योग्यता एमबीबीएस की डिग्री हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नियुक्ति स्थल आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मोतिहारी, मधुबनी और छपरा।
डेंटल ऑफिसर, पद 06
योग्यता बीडीएस हो। कंप्यूटर की जानकारी हो।
नियुक्ति स्थल सीतामढ़ी, मधुबनी, बक्सर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और हाजीपुर।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पदों के लिए) 75,000 रुपये।
मेडिकल स्पेशलिस्ट, पद 02
योग्यता संबंधित स्पेशियेलिटी (मेडिसिन) में एमडी/एमएस हो।
नियुक्ति स्थल मुजफ्फरपुर और दानापुर।
गायनीकोलॉजिस्ट, पद 01
योग्यता संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/एमएस हो।
नियुक्ति स्थल दानापुर।
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 100000 रुपये।
लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद 01
योग्यता डीएमएलटी/क्लास-I लैबोरेटरी टेक कोर्स किया हो।
नियुक्ति स्थल आरा।
लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद 07
योग्यता मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा/ बीएससी हो। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो।
नियुक्ति स्थल मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मोतिहारी, सिवान, समस्तीपुर और हाजीपुर।
फिजियोथेरेपिस्ट, पद 02
योग्यता डिप्लोमा/क्लास-I फिजियोथेरेपी कोर्स (आर्म्ड फोर्सेस) किया हो। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
नियुक्ति स्थल दानापुर और आरा।
फार्मासिस्ट, पद 08
योग्यता फार्मेसी में डिप्लोमा हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नियुक्ति स्थल मोतिहारी, समस्तीपुर, हाजीपुर, दानापुर, बक्सर, मधुबनी, छपरा और मुजफ्फरपुर।
नर्सिंग असिस्टेंट, पद 05
योग्यता जीएनएम/बीएससी नर्सिंग/क्लास क नर्सिंग असिस्टेंट कोर्स (आर्म्ड फोर्सेस) किया हो। कंप्यूटर का भी ज्ञान हो।
नियुक्ति दरभंगा, दानापुर, मधुबनी, सिवान, मुजफ्फरपुर।
डेंटल हाइजिनिस्ट/असिस्टेंट/टेक्निशियन, पद 06
योग्यता संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/क्लास-I डीएच/ डीओआरए कोर्स (आर्म्ड फोर्सेस) हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नियुक्ति स्थल दानापुर, बक्सर, मधुबनी, छपरा, समस्तीपुर और सिवान।
आईटी नेटवर्क टेक्निशियन, पद 01
योग्यता आईटी नेटवर्किंग कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा हो।
नियुक्ति स्थल दानापुर।
वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए) 28,100 रुपये।
ड्राइवर, पद 07
योग्यता 8वीं पास हो। क्लास-I एमटी ड्राइवर (आर्म्ड फोर्सेस) हो। सिविल ड्राइविंग लाइसेंस हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नियुक्ति स्थल दानापुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, हाजीपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और बक्सर।
वेतनमान 19700 रुपये।
चपरासी, पद 01
योग्यता आठवीं पास हो। जीडी ट्रेड (आर्म्ड फोर्सेस) हो।
नियुक्ति स्थल दानापुर।
चौकीदार, पद 04
योग्यता 8वीं पास हो। जीडी ट्रेड (आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल) हो।
नियुक्ति स्थल दरभंगा, मोतीहारी, हाजीपुर और सीतामढ़ी।
महिला अटेंडेंट, पद 02
योग्यता साक्षर हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नियुक्ति स्थल सीतामढ़ी और बक्सर।
सफाईवाला, पद 04
योग्यता साक्षर हो।
नियुक्ति स्थल मुजफ्फरपुर, छपरा, दानापुर और बक्सर।
क्लर्क, पद 12
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो। क्लास-I क्लर्कियल ट्रेड (आर्म्ड फोर्सेस) हो। कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
नियुक्ति स्थल आरा, दानापुर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मोतिहारी, मधुबनी और छपरा।
डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद 03
योग्यता स्नातक हो। क्लास-I क्लर्कियल ट्रेड (आर्म्ड फोर्सेस) हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो।
नयुक्ति स्थल दानापुर।
वेतनमान (उपरोक्त पदों के लिए) 16800 रुपये।
नोट सभी पदों के लिए न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयु सीमा पदानुसार 53 वर्ष से 70 वर्ष तक।
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
वेबसाइट https//www.echs.gov.in
यहां भेजें आवेदन
● ओआईसी ईसीएचएस, एसटीएन हेडक्वार्टर सेल, सी/ओ एचक्यूजे एंड बी सब एरिया, दानापुर कैंट, पटना (बिहार)
अधिक जानकारी यहां
● फोन नंबर 06115220235 /9934390764
www.creditpeg.com