भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए 08 पदों पर भर्ती।
भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल एंट्री स्कीम कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की संख्या 08 है। इसके माध्यम से सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती होगी। इस कोर्स की शुरुआत अक्तूबर 2025 से होगी। इसके लिए लॉ स्नातक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है। विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।
जज एडवोकेट जनरल एंट्री स्कीम कोर्स, कुल पद : 08
(लिंग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● पुरुष पद : 04
● महिला पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 55 अंकों के साथ एलएलबी डिग्री या समकक्ष हो।
● क्लैट पीजी स्कोर उनके लिए अनिवार्य है, जो किसी विशेष वर्ष में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करते हैं।
● उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए।
वेतनमान : लेफ्टिनेंट के पद पर 56,100 से 177500 रुपये।
आयु सीमा
● न्यूनतम 21 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी।
चयन प्रक्रिया
● एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जरूरी निर्देश
● जज एडवोकेट जनरल एंट्री स्कीम कोर्स पूरा करने के बाद लेफ्टिनेंट पद पर शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा। शॉर्ट सर्विस कमीशन 14 साल की होगी।
● अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्री-कमीशन प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा प्रबंधन एवं सामरिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा मिलेगा।
एसएसबी इंटरव्यू के जरूरी दस्तावेज
● भरे हुए आवेदन का एक प्रिंटआउट
● दसवीं के सर्टिफिकेट/ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सहित मूल प्रति
● बारहवीं के सर्टिफिकेट/ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सहित मूल प्रति
● एलएलबी की डिग्री/ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सहित मूल प्रति
● आईडी प्रूफ (ऑरिजनल)
● पासपोर्ट साइज की 20 फोटोग्राफ (सेल्फ अटेस्टेड)
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx) पर जाएं। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
● होमपेज पर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के तहत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
● इनमें से JAG(Men)-35/JAG(Women)-35 लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
● ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर होमपेज पर वापस आएं। ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के अंतर्गत ही ‘ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/ लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।
● नए वेबपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े और फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
● फॉर्म में आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन और ई-मेल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब आप ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
● नया वेबपेज खुल जाएगा। अब अपनी योग्यता की डिटेल्स कन्फर्म करें। इसके बाद ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। यहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
● इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, योग्यता और संपर्क सहित अन्य सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
● सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अंत में ‘समरी ऑफ इंफॉर्मेशन’ वेबपेज खुलेगा। यहां आपको फॉर्म में भरी हुई सभी जानकारियां दिखाई देंगी। आप फॉर्म को जांच सकते हैं। अगर कुछ सुधार करना है तो कर सकते हैं।
● अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें। अब कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसके दो प्रिंटआउट निकाल लें।
● एक प्रिंटआउट सिलेक्शन सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं और दूसरा प्रिंटआउट अपने पास संभालकर रखें।
www.creditpeg.com