भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) में 150 पदों पर भर्ती।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जेनरलिस्ट और एग्री एसेट ऑफिसर) के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। चयनित अभ्यर्थियों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष का होगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है।
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर, कुल पद 150
(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
जेनरलिस्ट, पद 50 (अनारक्षित-22)
(जोन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● चंडीगढ़ पद 50
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक की डिग्री हो।
एग्री एसेट ऑफिसर, पद 100 (अनारक्षित-40)
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कृषि/ बागवानी/ कृषि इंजीनियरिंग/ मत्स्य विज्ञान/ इंजीनियरिंग/ पशुपालन/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ वानिकी/ डेयरी विज्ञान/ खाद्य विज्ञान/ मछलीपालन/ कृषि वानिकी या रेशम उत्पादन में न्यूनतम 60 अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो।
● एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों को शैक्षिक योग्यता में न्यूनतम 55 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 6.14 से 6.50 लाख रुपये प्रति वर्ष।
आयु सीमा न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अक्तूबर 2024 को आधार मानकर होगी।
● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को तीन वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● ऑनलाइन टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए ऑनलाइन टेस्ट 200 अंकों का होगा, जिसमें 200 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● लॉजिकल रीजनिंग, जनरल/ बैंकिंग अवेयरनेस से 60-60, इंग्लिश लैग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40-40 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।
● एग्री एसेट ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन टेस्ट 260 अंकों का होगा, जिसमें 260 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● लॉजिकल रीजनिंग,जनरल/बैंकिंग अवेयरनेस, प्रोफेशनल नॉलेज से 60-60, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 40-40 प्रश्न होंगे। परीक्षा अवधि दो घंटे 45 मिनट होगी।
आवेदन शुल्क
● 1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https// www.idbibank.in/) पर जाएं। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे करियर्स पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर बायीं ओर करियर्स के नीचे करंट ओपनिंग्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
● नये पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’ 2025-26 के डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
● नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे Apply Online विकल्प पर क्लिक करें। नए पेज पर दाईं ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इससे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
● फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर सेव एंड नेक्सट पर क्लिक कर दें।
● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
● दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। तीसरा भाग यानी डिटेल्स में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग प्रीव्यू का है। इसमें दर्ज सूचनाओं की जांच करें।
● पांचवां यानी अंतिम भाग पेमेंट का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। रसीद और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
www.creditpeg.com