सब-इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन आईटीबीपी में 526 पदों पर भर्ती।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन), हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पदों पर की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 है।
सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन), पद : 92
(लिंग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● पुरुष वर्ग पद : 78 (अनारक्षित : 31)
● महिला वर्ग पद : 14 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ बीएससी हो। या
● इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन में स्नातक हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो।
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन), पद : 383 (अना.: 145)
(लिंग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● पुरुष वर्ग पद : 325(अनारक्षित : 123)
● महिला वर्ग पद : 58 (अनारक्षित : 22)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 अंकों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषयों से 12वीं पास हो। या
● दसवीं पास हो और इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो वर्षीय आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो।
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन), पद : 51 (अना.: 22)
(लिंग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● पुरुष वर्ग, पद : 44 (अनारक्षित : 19)
● महिला वर्ग, पद : 07 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से दसवीं पास हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट
● आधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
● आयु सीमा की गणना 14 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा
● सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए
● 100 मीटर की दौड़ पुरुष उम्मीदवारों को 16 सेकेंड और महिला उम्मीदवारों को 18 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
● 1.6 किलोमीटर की दौड़ पुरुषों को सात मिनट 30 सेकेंड और महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ चार मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
● हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल (टेलीकम्यु.) पद के लिए
● 1.6 किलोमीटर की दौड़ पुरुषों को सात मिनट 30 सेकेंड और महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ चार मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
● ऊंची कूद पुरुष उम्मीदवारों को 11 फुट और महिला उम्मीदवारों को नौ फुट करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
● लंबी कूद पुरुष उम्मीदवारों को साढ़े तीन फुट और महिला उम्मीदवारों को तीन फुट करनी होगी। इसके लिए तीन अवसर दिए जाएंगे।
● नोट : शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग होगी। इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जुड़ेंगे।
शारीरिक मानक परीक्षण
● कद : पुरुष-170 सेंटीमीटर, महिला – 157 सेंटीमीटर
● सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) : 80 सेंटीमीटर (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)
● वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।
● दृष्टि क्षमता : 6/6 से 6/9
● टैटू (उपरोक्त सभी पदों के लिए): शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
परीक्षा का स्वरूप
● सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) पद की लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित टेस्ट/ ओएमआर) में दो प्रश्न पत्र होंगे।
● पहला प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में जनरल इंग्लिश/ हिंदी से 30 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग से 35-35 प्रश्न होंगे।
● दूसरा प्रश्न पत्र भी 100 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल से 10-10 और कम्युनिकेशन से 20 प्रश्न होंगे।
● हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में जनरल जनरल इंग्लिश/ जनरल हिंदी, फिजिक्स, मैथ के 20-20 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग से 15-15 प्रश्न और केमेस्ट्री से 10 प्रश्न होंगे।
● कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रश्न पत्र में जनरल जनरल इंग्लिश/ जनरल हिंदी के 20 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग से 25-25 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 30 प्रश्न होंगे।
● सभी पदों के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
● सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए 200 रुपये। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पद के लिए 100 रुपये। शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
● एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट (https://recruitment. itbpolice.nic.in/rect/index.php) पर जाएं।
● होमपेज पर न्यूज बॉक्स के अंदर स्क्रॉल कर रहे ‘DETAILED ADVERTISEMENT FOR RECRUITME NT TO THE POST OF SUB-INSPECT OR (TELECOMMUNI CATION), HEAD CONSTABLE (TELE COMMUNICATI ON) AND CONSTAB LE (TELECOM MUNICATI ON)-2024 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
● अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, ई-मेल, पासवर्ड और ई-मेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
● रजिस्ट्रेशन के सफलतापूर्वक होने पर अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड ई-मेल पर यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा।
● अब यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन बटन पर जाएं। लॉगइन करने के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
● अब फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (30 से 100 केबी) और सिग्नेचर (15 से 30 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। ध्यान रहे कि ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
● ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान प्राप्त लिंक से आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
● अंत में ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
www.creditpeg.com