पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 134 पदों पर भर्ती।

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 134 पदों पर भर्ती।

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 134 पदों पर भर्ती।

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ ने सीनियर रेजिडेंट्स, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के 134 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, संगरूर, पंजाब में की जाएगी। ये नियुक्तियां अधिकतम तीन वर्ष के लिए की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 तय की गई है।

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 109 (चंडीगढ़ )

(विभाग/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● एनेस्थीसिया पद : 09

● बायोकेमिस्ट्री पद : 01

● कम्युनिटी मेडिसिन एंड एचपीएच पद : 01

● डर्मेटोलॉजी पद : 03

● पीडोडोंटिक्स एंड प्रीवेन्टिव डेंटिट्री पद : 01

● कम्युनिटी डेंटिस्ट्री पद : 01

● फॉरेंसिक मेडिसिन पद : 02

● जनरल सर्जरी पद : 09

● हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पद : 08

● इंटरनल मेडिसिन पद : 12

● मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी पद : 03

● न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 01

● ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी पद : 06

● ऑप्थल्मोलॉजी पद : 02

● ऑर्थोपेडिक्स पद: 04

● ओटोलरींगोलॉजी (ईएनटी) पद : 03

● पैथोलॉजी पद : 04

● पीडियाट्रिक्स पद : 05

● फिजिकल रिहैबिलिटेशन मेडिसिन पद : 01

● साइकेट्री पद : 03

● साइकेट्री (डीडीटीसी) पद : 04

● रेडियो-डायग्नोसिस पद : 12

● रेडियोथेरेपी पद : 05

● रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी पद : 02

● ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन पद : 03

● नेफ्रोलॉजी पद : 01

● फार्माकोलॉजी पद : 02

● वायरोलॉजी पद : 01

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 14 (संगरूर, पंजाब)

(विभाग/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● एनेस्थीसिया पद : 01

● बायोकेमिस्ट्री पद : 01

● कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ पद : 01

● इंटरनल मेडिसिन पद : 01

● मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी पद : 01

● ऑर्थोपेडिक्स पद : 01

● ओटोलरींगोलॉजी (ईएनटी) पद : 01

● पीडियाट्रिक्स पद : 01

● पैथोलॉजी पद : 02

● साइकेट्री पद : 01

● रेडियोलॉजी पद : 01

● रेडियोथेरेपी पद : 01

● सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/ एमडीएस) या समकक्ष योग्यता हो। सेंट्रल/ स्टेट डेंटल काउंसिल में वैध पंजीकरण होना अनिवार्य होगा।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिसिन/ सर्जरी में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/ एमएस) हो।

जूनियर/ सीनियर डेमोंस्ट्रेटर, कुल पद : 10

(विषयों/ विभाग के अनुसार रिक्तियां)

● एनाटॉमी पद : 01

● बायोकेमिस्ट्री पद : 01

● बायोफिजिक्स पद : 02

● हेल्थ इकोनॉमिक्स पद : 01

● न्यूट्रिशन पद : 01

● पीडियाट्रिक्स पद : 01

● वायरोलॉजी पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो।

● संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (एमएस/ एमए/ एमएससी/ एमवीएससी) या पीएचडी डिग्री हो।

● हेल्थ मैनेजमेंट पद : 01

● हेल्थ इकोनॉमिक्स पद : 01

योग्यता (दोनों पदों के लिए) : संबंधित क्षेत्र में एमए/ एमएससी/ एमपीएच की डिग्री हो।

वेतनमान : सीनियर रेजिडेंट/ सीनियर डेमॉन्स्ट्रेटर (मेडिकल)/ सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 67,700 रुपये।

● सीनियर डेमॉन्स्ट्रेटर (नॉन-मेडिकल) पद के लिए : 56,100 रुपये।

● जूनियर डेमोंस्ट्रेटर(मेडिकल/नॉन-मेडिकल) पद के लिए : 35,400 रुपये।

आयु सीमा

● अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 24 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ग एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिपार्टमेंटल इंटरव्यू, एसेसमेंट एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा 75 अंकों की होगी, जिसमें 50 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● प्रत्येक सही उत्तर के लिए डेढ़ अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की कटौती होगी।

● परीक्षा की अवधि 50 मिनट होगी।

● लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डिपार्टमेंटल इंटरव्यू एवं एसेसमेंट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

● डिपार्टमेंटल इंटरव्यू एवं एसेसमेंट के लिए 25 अंक निर्धारित हैं।

परीक्षा की तिथि : 06 दिसंबर 2024

इन शहरों में होगी परीक्षा : बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली/एनसीआर और चंडीगढ़ में परीक्षा आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क

● 1,500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 800 रुपये। दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● सभी वर्गों को भुगतान शुल्क अतिरिक्त अदा करना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट (https://pgimer.edu.in) पर जाएं। होमपेज पर दिखाई दे रहे रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।

● खुलने वाले पेज में वैकेंसी डिटेल्स सेक्शन के अंतर्गत भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ONLINE applications from Indian Nationals for filling the posts of Senior Residents, Jr. /Sr. Demonstrators in different specialities and Senior Medical Officer for PGIMER, Chandigarh and Senior Residents in different specialities and Senior Medical Officer for PGI Satellite Centre, Sangrur, Punjab नाम से दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर क्लिक हियर फॉर गाइडलाइन्स के लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे भली-भांति पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। कैप्चा भरकर सब्मिट करें।

● अब यूजर/लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालें। कैप्चा भरकर लॉगइन करें। नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण दर्ज करें।

● इसके बाद जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एमसीआई/डीसीआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) आदि अनिवार्य दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी को स्कैन करके अपलोड करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ जेपीईजी प्रारूप में अपलोड करें।

● निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

● आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1500 रुपये। एससी-एसटी वर्ग के लिए 800 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

● आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 नवंबर 2024

● आधिकारिक वेबसाइट : https://pgimer.edu.in

● हेल्पलाइन नंबर : 0172-2755578/2755579

www.creditpeg.com


21 नवंबर 2024 रोजगार समाचार

करेंट अफेयर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer file not found.
Scroll to Top