उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में 109 पदों पर भर्ती।
कुल सचिव, कुल पद 04
योग्यता स्नातक डिग्री हो। किसी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा के संस्थान में प्रशासकीय कार्य का अनुभव हो।
वेतनमान 15600 से 39100 रुपये
आयु सीमा न्यूनतम 35 और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
विभाग उच्च शिक्षा विभाग
असिस्टेंट ऑर्किटेक्ट, कुल पद 07
योग्यता आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री या समकक्ष हो।
वेतनमान 56,100 से 1,77,500 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
विभाग लोक निर्माण विभाग
रीडर, कुल पद 36
(स्पेशलिस्ट के अनुसार रिक्तियां)
● कायचिकित्सा पद 04
● कौमारभृत्य पद 02
● रचना शरीर पद 04
● क्रिया शरीर पद 02
● द्रव्य गुण पद 01
● अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद पद 02
● रोग निदान पद 04
● स्वास्थ्य वृत्त पद 02
● प्रसूति तंत्र एवं स्त्रत्त्ी रोग पद 04
● शल्य तंत्र पद 03
● शालाक्य तंत्र पद 04
● संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत पद 04
योग्यता आयुर्वेद में पांच वर्षीय स्नातक की डिग्री हो। मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय के अध्यापन का सात वर्ष का अनुभव हो। हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत का ज्ञान हो।
वेतनमान 67700 से 208700 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 28 और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
विभाग उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग
प्रोफेसर, कुल पद 19
(स्पेशलिस्ट के अनुसार रिक्तियां)
● कौमारभृत्य पद 02
● रचना शरीर पद 03
● क्रिया शरीर पद 02
● प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग पद 03
● शल्य तंत्र पद 03
● शालाक्य तंत्र पद 03
● संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत पद 03
योग्यता आयुर्वेद में स्नातक हो। संबंधित विषय के अध्यापन का 10 वर्ष का अनुभव हो। हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत का ज्ञान हो।
वेतनमान 78800 से 209200 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।
विभाग उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग
लेक्चरर (संस्कृति), कुल पद 05
(स्पेशलिस्ट के अनुसार रिक्तियां)
● कौमारभृत्य पद 02
● रचना शरीर पद 03
● क्रिया शरीर पद 02
● प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग पद 03
● शल्य तंत्र पद 03
● शालाक्य तंत्र पद 03
● संहिता संस्कृत एवं सिद्धांत पद 03
योग्यता संस्कृत में स्नातकोत्तर हो। संबंधित विषय के अध्यापन का तीन वर्ष का अनुभव हो। हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान हो।
वेतनमान 56100 से 177500 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
वभाग उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग
इंस्पेक्टर, पद 02
योग्यता स्नातक की डिग्री हो। राज्य सरकार के अधीन किसी कार्यालय में लिपिकीय का 10 वर्ष का अनुभव हो। हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान हो।
वेतनमान 44900 से 142400 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 35 और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो।
विभाग प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश
रीडर, कुल पद 32
(स्पेशलिस्ट के अनुसार रिक्तियां)
● ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन पद 09
● रेपरटरी पद 06
● पैथोलॉजी पद 02
● फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी पद 03
● फिजियोलॉजी पद 02
● एनाटमी पद 03
● सर्जरी पद 02
● गायनकोलॉजी पद 01
● कम्युनिटी मेडिसिन पद 04
योग्यता होम्योपैथी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। संबंधित विषय के अध्यापन का चार वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान 67700 से 208700 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 28 और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
विभाग उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग
प्रोफेसर, कुल पद 03
(स्पेशलिस्ट के अनुसार रिक्तियां)
● निस्वॉ व कबालत पद 01
● इल्मुल अतफाल पद 01
● तशरीहुल बदन पद 01
योग्यता यूनानी में पांच वर्षीय स्नातक डिग्री हो। मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय के अध्यापन का 10वर्ष का अनुभव हो। हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत का ज्ञान हो।
वेतनमान 78800 से 209200 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।
विभाग उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग
लेक्चरर (अरबी), कुल पद 01
योग्यता अरबी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित विषय के अध्यापन का तीन वर्ष का अनुभव हो।
हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू का ज्ञान हो।
वेतनमान 56100 से 177500 रुपये।
आयु सीमा न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
विभाग उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग
आयु सीमा में छूट
● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
● आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
● 105 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये, दिव्यांगों के लिए 25 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले वेबसाइट (https//uppsc.up.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर नोटिफिकेशन/ एडवर्टाइजमेंट्स के नीचे ऑल नोटिफिकेशंस/एडवर्टाइजमेंट्स पर क्लिक करें।
● नए पेज पर D-2/E-1/2024, 17/10/2024 के सामने व्यू एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें। नए पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड कर पढ़ लें और योग्यता जांच लें।
● होमपेज पर ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) फॉर अप्लीकेंट्स’ क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
● फिर से नोटिफिकेशन पर जाएं। यहां विज्ञापन के सामने ही ‘अप्लाई’ विकल्प पर क्लिक करें। ‘ऑथेंटिकेट विद ओटीआर’ पर क्लिक कर ओटीआर नंबर दर्ज करें।
● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसे भरकर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।
● आवेदन-पत्र का प्रिंट निकाल लें और उसे दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय पर डाक/ स्पीड पोस्ट से भेज दें।
www.creditpeg.com