रेलवे भर्ती सेल ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में अप्रेंटिस 5647 पदों पर भर्ती।
रेलवे भर्ती सेल ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत रेलवे के विभिन्न इकाइयों (डिवीजन/ कार्यशाला) में 5647 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2024 है। डिवीजन/ कार्यशाला के आधार पर रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है।
कटिहार डिवीजन, कुल पद 812 (अनारक्षित-321)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल (केआईआर), पद 440 (अना.-175)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 25
● कारपेंटर पद 05
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 20
● फिटर पद 40
● टर्नर पद 20
● मशीनिस्ट पद 20
● इलेक्ट्रिशियन पद 45
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 15
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 50
● डीजल मेकेनिक पद 200
मेकेनिकल (टीडीएच वर्कशॉप), पद 46 (अना.-15)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● वेल्डर पद 06
● फिटर पद 10
● मशीनिस्ट पद 10
● इलेक्ट्रिशियन पद 05
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 10
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 05
इलेक्ट्रिकल, पद 132 (अनारक्षित-52)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 65
● लाइनमैन पद 67
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, पद 60 (अना.-24)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इंफॉर्मेशन एंड कम्यु.टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस,पद 60
इंजीनियरिंग, पद 113 (अनारक्षित-46)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 14
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 04
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 04
● प्लम्बर पद 21
● कारपेंटर पद 14
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 14
● फिटर पद 21
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 21
पर्सनल, पद 06 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 06
अकाउंट्स, पद 12 (अनारक्षित-05)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 12
मेडिकल, पद 03 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 01
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 02
अलीपुरद्वार डिवीजन, कुल पद 413 (अना.-161)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल, पद 110 (अनारक्षित-42)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 05
● कारपेंटर पद 05
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 10
● फिटर पद 20
● टर्नर पद 05
● मशीनस्ट पद 10
● इलेक्ट्रिशियन पद 20
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 05
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 30
इलेक्ट्रिकल, पद 96 (अनारक्षित-38)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 46
● लाइनमैन पद 50
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, पद 60 (अना.-24)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इंफॉर्मेशन एंड कम्यु.टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस,पद 60
इंजीनियरिंग, पद 130 (अनारक्षित-50)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 24
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 05
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 05
● प्लम्बर पद 21
● कारपेंटर पद 20
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 12
● फिटर पद 25
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 18
पर्सनल, पद 05 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 05
अकाउंट्स, पद 10 (अनारक्षित-03)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 10
मेडिकल, पद 02 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 01
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 01
रंगिया डिवीजन, कुल पद 435 (अनारक्षित-171)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल, पद 131 (अनारक्षित-52)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 20
● कारपेंटर पद 05
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 20
● फिटर पद 30
● इलेक्ट्रिशियन पद 36
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 20
इलेक्ट्रिकल, पद 75 (अनारक्षित-30)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 35
● लाइनमैन पद 40
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन,पद 60 (अना.-24)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इंफॉर्मेशन एंड कम्यु.टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस,पद 60
इंजीनियरिंग, पद 150 (अनारक्षित-58)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 25
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 07
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 10
● प्लम्बर पद 18
● कारपेंटर पद 18
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 24
● फिटर पद 24
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 24
पर्सनल, पद 05 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 05
अकाउंट्स, पद 10 (अनारक्षित-03)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 10
मेडिकल, पद 04 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 02
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 02
लुमडिंग डिवीजन,कुल पद 950(अनारक्षित-380)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल, पद 415 (अनारक्षित-165)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 30
● कारपेंटर पद 15
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 30
● फिटर पद 60
● टर्नर पद 30
● मशीनिस्ट पद 40
● इलेक्ट्रिशियन पद 40
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 20
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 50
● डीजल मेकेनिक पद 100
इलेक्ट्रिकल, पद 300 (अनारक्षित-121)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 140
● लाइनमैन पद 160
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, पद 100 (अना.-40)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इंफॉर्मेशन एंड कम्यु.टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस,पद 100
इंजीनियरिंग, पद 113 (अनारक्षित-45)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 10
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 04
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 04
● प्लम्बर पद 20
● कारपेंटर पद 20
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 15
● फिटर पद 20
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 20
पर्सनल, पद 06 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 06
अकाउंट्स, पद 12 (अनारक्षित-05)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 12
मेडिकल, पद 04 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 02
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 02
तिनसुकिया डिवीजन, कुल पद 580 (अना.-227)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल, पद 316 (अनारक्षित-21)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 25
● कारपेंटर पद 10
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 50
● फिटर पद 50
● टर्नर पद 30
● मशीनिस्ट पद 26
● इलेक्ट्रिशियन पद 40
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 25
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 30
● डीजल मेकेनिक पद 30
इलेक्ट्रिकल, पद 142 (अनारक्षित-58)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 70
● लाइनमैन पद 72
सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन,पद 60 (अना.-24)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इंफॉर्मेशन एंड कम्यु.टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस,पद 60
इंजीनियरिंग, पद 45 (अनारक्षित-16)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 10
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 02
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 02
● प्लम्बर पद 06
● कारपेंटर पद 07
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 05
● फिटर पद 07
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 06
पर्सनल, पद 05 (अनारक्षित-03)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 05
अकाउंट्स, पद 10 (अनारक्षित-03)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 10
मेडिकल, पद 02 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 01
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 01
न्यू बोंगईगांव वर्कशॉप, कुल पद 982
(अनारक्षित-380)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
(खबर का शेष भाग पेज-4 पर)
● आवेदन शुल्क 100 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए निशुल्क।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट www.nfr.indianrailways.gov.in
● ई-मेल आईडी nfrtechteam2024@gmail.com
● हेल्पलाइन नंबर 9436091954
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी समेत अन्य विभागों में नियमित आधार पर की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर 23 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर, पद : 14 (अनारक्षित 07)
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 55 अंकों के साथ स्नातकोत्तर हो। साथ ही नेट/स्लेट/सेट/पीएचडी हो।
वेतनमान : 57700 से 1,82,400 रुपये।
आयु सीमा : संस्थान द्वारा निर्धारित।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● 2000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए निशुल्क। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
● आधिकारिक वेबसाइट: www.cusb.ac.in/
अधिक जानकारी यहां
● ईमेल : curec.helpdesk @samarth. ac.in
www.creditpeg.com