रक्षा मंत्रालय के उद्यम म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड में 94 पदों पर भर्ती।
रक्षा मंत्रालय के उद्यम म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की इकाई ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, भंडारा ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (डीबीडब्ल्यू) के 94 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए नियुक्ति की जाएगी। अनुबंध अवधि को अधिकतम चार वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ संस्थान के निर्धारित पते पर भेजना होगा। आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2024 है।
डेंजर बिल्डिंग वर्कर, कुल पद 94
(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
● सामान्य वर्ग पद 41
● ओबीसी वर्ग (एनसीएल) पद 25
● एससी वर्ग पद 09
● एसटी वर्ग पद 09
● ईडब्ल्यूएस वर्ग पद 10
योग्यता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट (एओसीपी) में अप्रेंटिस किया हो।
● सरकारी आईटीआई संस्थान से एओसीपी का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
वेतनमान 19,900 रुपये और डीए।
आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 23 नवंबर 2024 के आधार पर होगी।
● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● शार्टलिस्टिंग, ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन होगा।
● एनसीटीवीटी की परीक्षा में प्राप्त अंकों को 80 और ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों को 20 वेटेज दिया जाएगा।
जरूरी सूचनाएं
● ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड/ कॉल लेटर पोस्ट या ईमेल से उपलब्ध कराया जाएगा।
● आवेदन पत्र से भरे लिफाफे के ऊपर अनुबंध के आधार पर डीबीडब्ल्यू पद के लिए जरूर लिखें।
● हाल की अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन दो फोटोग्राफ को आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर चिपकाएं।
● फोटोग्राफ के ऊपर काली स्याही वाली कलम से अपना पूरा नाम जरूर लिखें।
● शैक्षणिक, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों में दर्ज जानकारियां समान होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (https//ddpdoo.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ऊपर ही नीले रंग की पट्टी में कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से करियर्स पर क्लिक करें।
● नए पेज पर स्क्रॉल कर नीचे आने पर फिर करियर्स का विकल्प दिखाई देगा। इस सेक्शन में कई नोटिफिकेशन दिखेंगे। इनमें से भर्ती से संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● विज्ञापन में आवेदन-पत्र का प्रारूप दिया है। अभ्यर्थी आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें। उसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें।
● अब आवेदन पत्र में मांगी गईं जानकारियां भरें। साथ ही जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को स्व सत्यापित कर लें।
● अब आवेदन-पत्र और स्वयं सत्यापित दस्तावेजों को लिफाफे में रखकर स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन
● मुख्य महाप्रबंधक, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, जिला-भंडारा, महाराष्ट्र, पिन-441906
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
मेकेनिकल, पद 806 (अनारक्षित-313)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 66
● कारपेंटर पद 70
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 65
● गैस कटर पद 25
● मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस पद 30
● फिटर पद 100
● टर्नर पद 50
● मशीनिस्ट पद 50
● इलेक्ट्रिशियन पद 60
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 50
● पाइप फिटर पद 50
● इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक पद 20
● टीआईजी/ एमआईजी वेल्डर पद 15
● स्ट्रक्चरल वेल्डर पद 30
● सीएनजी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर पद 15
● ऑपरेटर पीएलसी सिस्टम पद 10
● मेकेनिक (सेंट्रल एसी/ पैकेज एसी) पद 20
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 40
● मेंटीनेंस मेकेनिक पद 20
● ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल पद 10
● ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल मेंटीनेंस पद 10
इलेक्ट्रिकल, पद 61 (अनारक्षित-23)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 50
● लाइनमैन पद 11
इंजीनियरिंग, पद 109 (अनारक्षित-41)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● फिटर पद 58
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 04
● मशीनिस्ट पद 10
● इलेक्ट्रिशियन पद 05
● स्ट्रक्चरल वेल्डर पद 10
● एडवांस वेल्डर पद 02
● जिग्स एंड फिक्सचर्स मेकर पद 10
● क्वाल्टी एश्योरेंस असिस्टेंट पद 10
पर्सनल, पद 02 (अनारक्षित-01)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 02
अकाउंट्स, पद 04 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 04
मेडिकल, पद 02 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 01
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 01
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप, कुल पद 814 (अनारक्षित-314)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
मेकेनिकल, पद 770 (अनारक्षित-296)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● प्लम्बर पद 50
● कारपेंटर पद 45
● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 65
● गैस कटर पद 25
● मेकेनिक मशीन टूल मेंटीनेंस पद 30
● फिटर पद 100
● टर्नर पद 50
● मशीनिस्ट पद 50
● इलेक्ट्रिशियन पद 60
● मेकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग पद 50
● पाइप फिटर पद 50
● इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक पद 20
● टीआईजी/ एमआईजी वेल्डर पद 10
● स्ट्रक्चरल वेल्डर पद 30
● सीएनजी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर पद 15
● ऑपरेटर पीएलसी सिस्टम पद 10
● मेकेनिक (सेंट्रल एसी/ पैकेज एसी) पद 20
● इलेक्ट्रिकल मेकेनिक पद 50
● मेंटीनेंस मेकेनिक पद 20
● ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल पद 10
● ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल मेंटीनेंस पद 10
इलेक्ट्रिकल, पद 38 (अनारक्षित-15)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● इलेक्ट्रिशियन पद 30
● लाइनमैन पद 08
पर्सनल, पद 02 (अनारक्षित-01)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 02
अकाउंट्स, पद 04 (अनारक्षित-02)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 04
एनएफआर हेड क्वार्टर, कुल पद 661 (अना.267)
(विभाग के अनुसार रिक्तियां)
सिग्नल एंड टेलीकम्यु.,पद 240 (अनारक्षित-96)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● फिटर पद 40
● मशीनस्ट पद 40
● इलेक्ट्रिशियन पद 40
● वेल्डर पद 40
● कारपेंटर पद 40
● पेंटर पद 40
इंजीनियरिंग (एचसी/मालीगांव),पद246 (अना.-100)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सर्वेयर पद 34
● ड्राफ्ट्समैन सिविल पद 26
● कैड-कैम ऑपरेटर कम प्रोग्रामर पद 24
● प्लम्बर पद 27
● कारपेंटर पद 27
● मेसन (बिल्डिंग कंसट्रक्टर) पद 27
● फिटर पद 27
● बिल्डिंग मेंटीनेंस टेक्निशियन पद 27
● सेनिटरी हार्डवेयर फिटर पद 27
इंजीनियरिंग (टीएमए), पद 116 (अनारक्षित-48)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● फिटर पद 15
● वेल्डर पद 06
● मशीनिस्ट पद 15
● इलेक्ट्रिशियन पद 15
● एडवांस वेल्डर पद 03
● इंस्ट्रुमेंट मेकेनिक पद 06
● मेकेनिक डीजल पद 14
● मेकेनिक (बैटरी ओर इन्वर्टर) पद 14
● मेकेनिक मेकेनिकल मेंटीनेंस पद 14
● मेकेनिक इलेकट्रिकल मेंटीनेंस पद 14
पर्सनल, पद 25 (अनारक्षित-09)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सेक्रेटरियल असिस्टेंट पद 15
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 10
अकाउंट्स, पद 25 (अनारक्षित-10)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● सेक्रेटरियल असिस्टेंट पद 05
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 20
मेडिकल, पद 09 (अनारक्षित-05)
(ट्रेड के अनुसार रिक्तियां)
● हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर पद 02
● मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन (पैथोलॉजी) पद 02
● मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन (रेडियोलॉजी) पद 02
● कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पद 03
योग्यता मान्यता बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ 10वीं पास हो।
● एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
● मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन ट्रेड के लिए कम-से-कम
50 अंकों के साथ 12वीं (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ) उत्तीर्ण हो।
स्टाइपेंड नियमानुसार स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा।
आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 03 दिसंबर 2024 के आधार पर होगी।
● अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष,ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष।
आवेदन शुल्क
● 100 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ( www.nfr.indianrailways.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
● इनमें से NOTIFICATION FOR ENGAGEMENT OF ACT APPRENTICES OVER N.F.RAILWAY FOR THE YEAR 2023-24 2024-25 Click Here to Apply. के विकल्प पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिस के नीचे विज्ञापन पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं और हाउ टू अप्लाई में रजिस्टर योर सेल्फ के विकल्प पर क्लिक करें।
● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, धर्म, माता-पिता का नाम आदि जानकारियां दर्ज कर प्रिव्यू एंड रजिस्टर योर सेल्फ पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर नीचे टिक लगाकर सब्मिट कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
● अब पिछले पेज पर वापस जाएं। लॉगइन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगइन पर क्लिक कर दें।
● नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे पहले अच्छी तरह से पढ़ लें, ताकि जानकारियां दर्ज करने में परेशानी नहीं हो।
● अब एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही संबंधित दस्तावेजों की अनिवार्य कॉपी को जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें।
● संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करें। इसके रसीद की स्कैन कॉपी भी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करनी है।
● भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
● अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
www.creditpeg.com