कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) में वर्कमैन के 71 पदों पर भर्ती।
कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने वर्कमैन के 71 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत स्कैफफोल्डर एवं सेमी स्किल्ड रिगर के पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन वर्ष के लिए की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है। पदों से संबंधित अन्य विवरण आगे दिया जा रहा है।
वर्कमैन, कुल पद 71 (अनारक्षित 33)
(पदों के अनुसार रिक्तियां)
स्कैफफोल्डर, पद 21 (अनारक्षित 09)
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
सेमी स्किल्ड रिगर, पद 50 (अनारक्षित 24)
योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान (एकमुश्त) प्रथम वर्ष में 22100 रुपये। द्वितीय वर्ष में 22800 रुपये। तृतीय वर्ष में 23400 रुपये।
आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 29 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● प्रैक्टिकल, फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप
● स्कैफफोल्डर पद के लिए प्रैक्टिकल टेस्ट (80 अंक) और फिजिकल टेस्ट (20 अंक) का होगा।
● सेमी स्किल्ड रिगर पद के लिए प्रैक्टिकल टेस्ट (100 अंक) का होगा।
● परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
● ओबीसी वर्ग को न्यूनतम 45 एवं एससी/एसटी वर्ग को 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा स्थल कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड, कोच्चि
आवेदन शुल्क
● 200 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए निशुल्क। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले वेबसाइट (https//cochinshipyard. in) पर जाएं। होमपेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर करंट जॉब ओपनिंग्स सेक्शन में भर्ती से संबंधित अनेक नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
● इनमें से Vacancy Notification – Selection of Scaffolder Semi Skilled Rigger on contract basis for CSL लिंक पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। अपनी फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों सहित मांगे गए अन्य दस्तावेजों को अपलोड करें।
● निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। अंत में सब्मिशन ऑफ एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक कर आवदेन पत्र सब्मिट कर दें।
● आवेदन पत्र के सफलतापूर्वक सब्मिट होने के बाद अभ्यर्थी को एक यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें, जिसमें यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज होगा। इसे भविष्य में होने वाली प्रक्रियाओं के लिए सुरक्षित रख लें।
www.creditpeg.com