डायरेक्टरेट ऑफ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरिनरी साइंसेज 88 पदों पर भर्ती।

डायरेक्टरेट ऑफ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरिनरी साइंसेज 88 पदों पर भर्ती।

डायरेक्टरेट ऑफ एनिमल हसबैंडरी एंड वेटरिनरी साइंसेज, अंडमान एंड निकोबार प्रशासन ने वेटरिनरी कंपाउंडर (ग्रुप-सी) के 88 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां प्रतियोगी परीक्षा के जरिये की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 19 नवंबर 2024 को रात 12 बजे तक खुला रहेगा।

वेटरनरी कंपाउंडर, पद : 88 (अनारक्षित-36)

योग्यता : विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास हो। जीव विज्ञान मुख्य विषय के तौर पर शामिल हो। एनिमल हसबैंडरी/वेटरनरी फार्मेसी/लाइवस्टॉक एक्सटेंशन में डिप्लोमा या समकक्ष हो।

वेतनमान : 25500 से 81100 रुपये।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 33 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 19 नवंबर 2024 के आधार पर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को तीन वर्ष और महिलाओं को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।

परीक्षा का प्रारूप

● कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● सामान्य ज्ञान से 20 एवं संबंधित विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक उत्तर के लिए एक अंक निर्धारित है।

● परीक्षा अवधि डेढ़ घंटे की होगी। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होगा।

● परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 33 अंक लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा स्थल : श्री विजयपुरम, अंडमान एवं निकोबार

आवेदन शुल्क

● 25 रुपये । एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले वेबसाइट (https://anda man.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर व्यू ऑल सेक्शन में जाएं।

● खुलने वाले पेज पर Recruitment to Group-C Post to be filled in the Directorate of Animal Husbandry and Veterinary Services under AN Administration पर क्लिक करें। इससे विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक (https://erecrui tment.andaman.gov.in/crap) पर जाएं। रजिस्टर करने के लिए होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करें। अब रजिस्टर यॉर डिटेल्स पर क्लिक करें।

● अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें। पिछले पेज पर आएं और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। अब आवेदन पत्र भरकर दस्तावेज अपलोड करें। शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

www.creditpeg.com


14 नवंबर 2024 रोजगार समाचार

करेंट अफेयर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top