बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 935 पदों पर भर्ती।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के 935 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी भर्तियां पटना जिले के लिए होंगी। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है। अधिक जानकारी इस प्रकार से है
आंगनबाड़ी सेविका, कुल पद 235
आंगनबाड़ी सहायिका, कुल पद 700
(क्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
बख्तियारपुर-बेलछी, कुल पद 62
● आंगनबाड़ी सेविका पद 14
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 48
बाढ़-अथमलगोला, कुल पद 28
● आंगनबाड़ी सेविका पद 07
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 21
बिहटा, पद 59
● आंगनबाड़ी सेविका पद 09
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 50
बिक्रम, कुल पद 46
● आंगनबाड़ी सेविका पद 03
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 43
दानापुर, पद 52
● आंगनबाड़ी सेविका पद 09
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 43
धनरूआ, पद 56
● आंगनबाड़ी सेविका पद 13
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 43
फतुहां-दनियावां, पद 45
● आंगनबाड़ी सेविका पद 17
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 28
मनेर, पद 58
● आंगनबाड़ी सेविका पद 19
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 39
मसौढ़ी, पद 40
● आंगनबाड़ी सेविका पद 09
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 31
मोकामा-घोसवरी, पद 19
● आंगनबाड़ी सेविका पद 09
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 10
नौबतपुर, पद 67
● आंगनबाड़ी सेविका पद 13
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 54
पालीगंज, पद 88
● आंगनबाड़ी सेविका पद 20
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 68
पंडारक, पद 22
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
● आंगनबाड़ी सेविका पद 05
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 17
फुलवारीशरीफ, पद 26
● आंगनबाड़ी सेविका पद 02
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 24
पटना ग्रामीण, पद 48
● आंगनबाड़ी सेविका पद 11
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 37
पटना सदर-1, पद 27
● आंगनबाड़ी सेविका पद 07
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 20
पटना सदर – 2, पद 32
● आंगनबाड़ी सेविका पद 12
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 20
पटना सदर-3, पद 23
● आंगनबाड़ी सेविका पद 13
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 10
पटना सदर-4, पद 23
● आंगनबाड़ी सेविका पद 07
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 16
पटना सदर-5, पद 25
● आंगनबाड़ी सेविका पद 12
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 13
पुनपुन-सह-सम्पतचक, पद 46
● आंगनबाड़ी सेविका पद 17
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 29
दुल्हिनबाजार, पद 20
● आंगनबाड़ी सेविका पद 02
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 18
खुशरूपुर, पद 23
● आंगनबाड़ी सेविका पद 05
● आंगनबाड़ी सहायिका पद 18
योग्यता (पद के आधार पर) 12वीं पास या समकक्ष हो। साथ ही वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा।
अयोग्यता जिनकी मासिक आय 12,000 रुपये या उससे ज्यादा है। या जन प्रतिनिधि/ संबंधित प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता की पत्नी/ बहू इस पद पर अयोग्य होंगी।
आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो।
चयन प्रक्रिया
● चयन के लिए संबंधित वार्ड के केन्द्र के तहत सार्वजनिक स्थल पर आम सभा का आयोजन होगा। आम सभा में ही संबंधित पर्यवेक्षिका द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर सबसे अधिक अंक वाले उम्मीदवार को चयन पत्र चयन स्थल पर ही दे दिया जाएगा।
● सहायिका के चयन में विधवा अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। बाहुल्य वर्ग से विधवा अभ्यर्थी के नहीं रहने पर क्रमानुसार अनुसूचित जाति-जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) की विधवा उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
● इनमें से किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी के नहीं रहने की स्थिति में मेधा अंक के आधार पर सर्वोच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी को चयन किया जाएगा। आवेदिका के अधिक योग्यता के लिए कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https//patna.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर नोटिसेस सेक्शन में जाएं और रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। यहां टाइटल में District Program Office, Collectorate, Patna. Letter No.-2102, Date-09/11/2024 दिखाई देगा। इसके आगे फाइल सेक्शन में पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
● ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
● आवेदन के लिए http//125.16.175.14082/ vacancylist.aspx लिंक पर क्लिक करें। इससे नई वेबसाइट खुल जाएगी। यहां नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। फिर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करें।
● इससे यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इनकी मदद से लॉगइन करें। फिर आवेदन फॉर्म को भरकर सब्मिट कर दें। आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
● आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024
● आधिकारिक वेबसाइट http//patna.nic.in
● ई-मेल आईडी [email protected]
● हेल्पलाइन नंबर 0612-2222205
www.creditpeg.com