भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने एग्जिक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती।

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने एग्जिक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती।

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने एग्जिक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सेल्स एंड ऑपरेशन विभाग में अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी जानकारियां नीचे दी गई हैं…

स्टोर असिस्टेंट समेत 550 पदों पर भर्तियां

एग्जिक्यूटिव, कुल पद 1000

(वर्गों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद 448

● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 100

● अन्य पिछड़ा वर्ग पद 231

● अनुसूचित जाति पद 127

● अनुसूचित जनजाति पद 94

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही कंप्यूटर/ आईटी का ज्ञान हो।

वेतनमान पहले साल 29,000 रुपये प्रतिमाह और दूसरे साल से 31,000 रुपये प्रतिमाह।

आयु सीमा

● न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 अक्तूबर 2024 के आधार पर होगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को तीन वर्ष और भूतपूर्व सैनिकों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

● लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी, जिसमें 200 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● लॉजिकल रीजनिंग और सामान्य एवं बैंकिंग जागरूकता से 60-60 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता से 40-40 प्रश्न होंगे।

● परीक्षा की समय अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येग गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

आवेदन शुल्क

● 1050 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट (https//www.idbibank.in/) पर जाएं। होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे करियर्स विकल्प पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर बांयी ओर करियर्स के नीचे करंट ओपनिंग्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Executive – Sales and Operations (ESO) 2025-26 (New) के डिटेल्ड एडवर्टीजमेंट पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे Apply Online विकल्प पर क्लिक करें।

● नए पेज पर दायीं ओर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।

● आवेदन पत्र के पांच भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक कर दें।

● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। यहां अपनी रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

● तीसरा भाग यानी डिटेल्स में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग प्रीव्यू का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।

● पांचवां यानी अंतिम भाग पेमेंट का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

● शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। इसे और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

● एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि लिखित परीक्षा से 10-12 दिन पहले।

● ऑनलाइन टेस्ट की तिथि 01 दिसंबर 2024

● आवेदन शुल्क 1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये।

● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024

● शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024

● आधिकारिक वेबसाइट https//www.idbibank.in/

● हेल्पलाइन नंबर +91-22-67719100

www.creditpeg.com


13 नवंबर 2024 रोजगार समाचार

करेंट अफेयर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top