बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर 388 पदों पर भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर 388 पदों पर भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर 388 पदों पर भर्ती।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 388 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मार्केटिंग ऑटोमेशन हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, डाटा इंजीनियर, यूआई/ यूएक्स डिजाइनर समेत अन्य पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

मैनेजर (बिजनेस फाइनेंस), कुल पद : 01

योग्यता : सीए हो। या फाइनेंस में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। बैंक/ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)/ वित्तीय संस्थान में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 22 और अधिकतम 28 वर्ष हो।

एमएसएमई बैंकिंग, कुल पद : 140

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

रिलेशनशिप मैनेजर, पद : 120

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो। एमएसएमई बैंकिंग में बतौर रिलेशनशिप मैनेजर न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 24 और अधिकतम 36 वर्ष हो।

रिलेशनशिप सीनियर मैनेजर, पद : 20

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो। मार्केटिंग या फाइनेंस से एमबीए की डिग्री धारक को को प्राथमिकता दी जाएगी। बतौर रिलेशनशिप मैनेजर न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 26 और अधिकतम 36 वर्ष हो।

डिजिटल ग्रुप, कुल पद : 104

(पद/ कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

हेड-एआई, पद : 01

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की उपाधि हो। न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 33 और अधिकतम 45 वर्ष हो।

जोनल लीड मैनेजर मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस, पद : 13

योग्यता : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस/ कंप्यूटर साइंस में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए या पीजी डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी।

एटीएम/ कियोस्क बिजनेस यूनिट मैनेजर, पद : 10

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो। एटीएम/कियोस्क प्रबंधन में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच में बीई/ बीटेक किए अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए): न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।

मैनेजर-एआई इंजीनियर, पद : 10

योग्यता : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस बिजनेस में स्नातक हो। या डाटा साइंस में स्नातक की डिग्री हो।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। एमएस या एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा : न्यूनतम 24 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

मर्चेंट एक्वायरिंग ऑपरेशन टीम, पद : 10

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

यूआई/ यूएक्स स्पेशलिस्ट/ उसबिलिटी, पद : 08

योग्यता : इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हो। या डिजाइन/ फाइन आर्ट्स में डिग्री/ डिप्लोमा हो।

● अग्रणी बीएफएसआई संगठन या टेक्नोलॉजी/ फिनटेक फर्म में संबंधित कार्य का न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो।

बिजनेस मैनेजर (यूपीआई), पद : 05

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) : न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष हो।

डाटा इंजीनियर, पद : 05

योग्यता : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। डाटा माइनिंग और डाटा विजुलाइजेशन का काम करने का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो।

डिजिटल फ्रॉड प्रिवेंशन स्पेशलिस्ट, पद : 05

योग्यता : बीई/ बीटेक/ एमबीए या एमसीए की डिग्री हो।

● बीएफएसआई कार्य का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

टेस्टिंग स्पेशलिस्ट, पद : 05

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट/ टेस्टिंग में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।

टेस्टिंग स्पेशलिस्ट फॉर डिजिटल प्रोडक्ट्स, पद : 05

योग्यता : बीई/ बीटेक की डिग्री हो। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट/ टेस्टिंग में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। साथ ही सिस्टम जांच करने, खामियां का पता लगाने का अनुभव हो। पद संबंधित क्षेत्र में सर्टिफिकेट धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) : न्यूनतम 24 और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए।

यूपीआई-मर्चेंट प्रोडक्ट मैनेजर, पद : 05

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। वित्तीय सेवाओं में भुगतान कार्य देखने का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। यूपीआई से जुड़ा अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो।

बिजनेस मैनेजर-पेमेंट एग्रीगेटर, पद : 04

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

● संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रोसेस ऑटोमेशन-आरपीए, पद : 04

योग्यता : बीई/ बीटेक या एमसीए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। दो वर्षीय एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

बिजनेस मैनेजर (डेबिट कार्ड), पद : 03

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच से बीई/ बीटेक की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

डिजिटल पेमेंट-इंटरनेशनल, पद : 03

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच से बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

● कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष हो।

बिजनेस मैनेजर (इंटरनेट बैंकिंग), पद : 02

योग्यता : कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन साइंस ब्रांच से बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या एमसीए किया हो।

संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो।

डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, पद : 06

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● एनालिटिक्स मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म्स, पद : 02

● पर्सनलाइजेशन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म्स, पद : 02

योग्यता (उपरोक्त दोनों पद) : स्नातक की डिग्री हो। साथ ही मार्केटिंग में एमबीए/ पीजी डिप्लोमा किया हो।

● न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो। डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

● कैंपेन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म्स, पद : 02

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो। साथ ही मार्केटिंग में दो वर्षीय एमबीए/ पीजी डिप्लोमा किया हो। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (उपरोक्त तीनों पदों के लिए): न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

एरिया रिसीवेबल मैनेजर, पद : 120

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। बैंक/ एनएफसी में नगदी कलेक्शन का न्यूनतम छह वर्ष का अनुभव हो। साथ ही कार्यक्षेत्र में बड़े एरिया को न्यूनतम दो वर्ष कवर किया होना चाहिए।

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कुल पद : 10

(कार्यक्षेत्र/ पदों के अनुसार रिक्तियां)

सीनियर एआई इंजीनियर, पद : 04

योग्यता : कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। डाटा साइंस और जनरेटिव एआई में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव रखता हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 28 और अधिकतम 40 वर्ष हो।

यूआई/ यूएक्स डिजाइनर, पद : 06

योग्यता : कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। यूआई/ यूएक्स डिजाइन में न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष हो।

कॉरपोरेट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट, कुल पद : 13

(पदों/ कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)

● प्रोडक्ट सेल्स मैनेजर-ट्रांजेक्शन बैंकिंग, पद : 05

योग्यता : स्नातक की डिग्री हो। संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। सीएम/ सीएमए/ सीएफए/ एमबीए/ पीजी डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

● असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-एमएनसी, पद : 02

● असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-रियल एस्टेट, पद : 02

● असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-कंगलोमेरट, पद : 02

● असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-क्रेडिट लाइट, पद : 02

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। फाइनेंस विषय में पीजी/ डिप्लोमा किया हो। या सीए/ सीएमए/ सीएफए की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (उपरोक्त चार पदों के लिए) : न्यूनतम 28 और अधिकतम 38 वर्ष हो।

वेतनमान : योग्यता, कार्यानुभव, मौजूदा संस्थान द्वारा भुगतान किए गए वेतन के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा।

आयु सीमा में छूट (सभी पदों के लिए) : अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

● आयु सीमा की गणना 01 अक्तूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● मेरिट के आधार पर आवेदन-पत्र को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 100 रुपये देय होगा।

● अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.bankofbaroda.in) पर जाएं। होमपेज पर सबसे ऊपर में बायीं ओर करियर्स का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

● नये पेज पर कई विकल्प दिखेंगे। इनमें से करंट ऑपर्च्युनिटीजपर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Recruitment of Professionals on Contractual Basis in various Depart ments Advt. No. BOB/HRM/REC/ ADVT/ 2024/06’ नाम से नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● नये पेज पर दिए गए लिंक-‘Advertisement _Contractual_30.10.2024 Final.pdf’ पर क्लिक करें और विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं। विज्ञापन के नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर सेलेक्ट डिपार्टमेंट में उस विभाग का चयन करें, जिसके अंतर्गत आने वाले पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

● अब प्रोसीड पर क्लिक करना है। अगले पेज पर पोस्ट में पद का चयन करें। उसके नीचे अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें और कैप्चा भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक कर दें। आपको अपने मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा। उसे दर्ज करें और फिर प्रोसीड पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म के छह भाग होंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक कर दें।

● इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

● दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।

● तीसरा भाग यानी डिटेल्स में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग प्रीव्यू का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गईं सूचनाओं की जांच करें।

● पांचवें भाग में मांगे गए अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी छठा यानी अंतिम भाग पेमेंट का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

● शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। इसे और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

www.creditpeg.com


19 नवंबर 2024 रोजगार समाचार

करेंट अफेयर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top