बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में 273 पदों पर भर्ती।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के 273 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकृत किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर तीन वर्ष के लिए की जाएगी। आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 26 नवंबर 2024, रात 10.00 बजे तक खुला रहेगा। पद, चयन प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद 273
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● नेत्र रोग पद 63 (अनारक्षित 30)
● स्त्री रोग एवं प्रसव पद 51 (अनारक्षित 30)
● हड्डी रोग पद 43 (अनारक्षित 16)
● सर्जरी पद 52 (अनारक्षित 28)
● शिशु रोग पद 64 (अनारक्षित 30)
योग्यता (उपरोक्त पद) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर (एमडी/ एमएस/डीएनबी) डिग्री/ डिप्लोमा हो।
जरूरी सूचनाएं
● सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के 40 पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों द्वारा भरा जाएगा।
● वहीं, 40 पद बिहार राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त चिकित्सकों से भरा जाएगा।
● 20 पद बिहार राज्य के बाहर से मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त चिकित्सकों से भरा जाएगा।
वेतनमान 53,100 से 1,67,800 रुपये।
आयु सीमा
● अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम 40 वर्ष हो।
● अनारक्षित महिला वर्ग के लिए अधिकतम 40 वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के लिए अधिकतम 42 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट
● बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● शैक्षणिक योग्यता, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
● साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को अपना शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
साक्षात्कार शुल्क
● 2250 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट(https//bceceboard bihar .gov.in) पर जाएं। होम पेज पर प्रोस्पेक्टस सेक्शन के अंतर्गत भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
● इनमें से Senior Resident/Tutor(Part-III) पर क्लिक करें। नए पेज पर भर्ती से संबंधित विवरण पुस्तिका खुल जाएगी। इसे पढ़कर पात्रता सुनिश्चित कर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल ऑफ सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर पार्ट III-2024 के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल जाएगा। न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर फॉर्म भरकर सब्मिट करें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें। कैप्चा भरकर लॉगइन करें। आवेदन पत्र खुल जाएगा। आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारियां भरकर सब्मिट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
● अगले चरण में अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर स्कैन कर निर्धारित स्थान पर अपलोड करें। सब्मिट एंड कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। फोटो अपलोड करने के बाद शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित सूचनाएं दर्ज करें। फिर से सब्मिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
● भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर लें। यदि कोई सूचना गलत पाई जाती है, तो बैक टू एडिट बटन पर क्लिक कर त्रुटि में सुधार कर सब्मिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
● अब प्रोसीड टू पेमेंट बटन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट निकाल लें, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज होगा।
● अब निर्देशानुसार प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
www.creditpeg.com