दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास बाल संरक्षण समिति दिल्ली में 92 पदों पर भर्ती।
दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास, दिल्ली ने मिशन वात्सल्य के तहत गठित राज्य बाल संरक्षण समिति, राज्य दत्तक संसाधन एजेंसी, जिला बाल संरक्षण न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति और विशेष किशोर पुलिस इकाईयों में 92 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कार्यक्रम प्रबंधक, जिला बाल संरक्षण अधिकारी और कानूनी एवं परिवीक्षा अधिकारी आदि पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां होंगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 है।
कार्यक्रम प्रबंधक, पद 02
योग्यता सामाजिक कार्य/ समाजशास्त्र/ बाल विकास/ मानवाधिकार/ लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/ मनोचिकित्सा/ विधि/ सार्वजनिक स्वास्थ्य सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में न्यूनतम 50 अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
मासिक पारिश्रमिक 46,340 रुपये।
कार्यक्रम अधिकारी, पद 02
योग्यता समाजशास्त्र/बाल विकास/ मानवाधिकार/ लोक प्रशासन/ मनोविज्ञान/ विधि/ सार्वजनिक स्वास्थ्य सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में न्यूनतम 50 अंकों के साथ स्नातकोत्तर हो।
मासिक पारिश्रमिक 34,7550 रुपये।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी, पद 02
मासिक पारिश्रमिक 44, 023 रुपये।
संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखभाल), पद 04
संरक्षण अधिकारी, पद 14
परामर्शदाता, पद 08
योग्यता (उपरोक्त चार पदों के लिए) मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण हो।
मासिक पारिश्रमिक (उपरोक्त तीन पदों के लिए) 27, 804 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद) अधिकतम 40 वर्ष हो।
कानूनी और परिवीक्षा अधिकारी, पद 05
योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 अंकों के साथ बीए/ बीकॉम या गणित विषय के साथ बीएससी हो।
मासिक पारिश्रमिक 23, 836 रुपये।
सामाजिक कार्यकर्ता, पद 27
योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो।
मासिक पारिश्रमिक 23, 836 रुपये।
डीसीपीयू के लिए लेखाकार, पद 02
योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। कंप्यूटर का ज्ञान हो। अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग आती हो।
मासिक पारिश्रमिक 23, 836 रुपये।
सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद 22
आउटरीच कार्यकर्ता, पद 04
योग्यता (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण हो।
मासिक पारिश्रमिक (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) 21,927 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पांच पद) अधिकतम 35 वर्ष हो ।
आयु सीमा में छूट
● आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 29 नवंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले महिला एवं बाल विकास की वेबसाइट (https//wcd.delhi.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर नोटिस सेक्शन के अंदर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर Inviting Applications for Vacancies in SCPS, SARA, DCPUs, CWCs, SJPUs and JJBs for different posts नाम से दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। विज्ञापन के ऊपर क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर दें। नये पेज पर दिए गए दिशा-निर्देश पढ़कर प्रोसीड पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें। फिर कैप्चा भरकर सब्मिट पर क्लिक कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
● पिछले पेज पर वापस जाएं। क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के नीचे कैंडिडेट लॉगइन पर क्लिक करें। अब कैंडिडेट लॉगइन के नीचे आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन पर क्लिक कर दें।
● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसमें एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज कर दें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।
www.creditpeg.com