कोयला मंत्रालय के अधीन संचालित कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) में 640 पदों पर भर्ती।
कोयला मंत्रालय के अधीन संचालित कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 640 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों को बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद संस्थान द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने पर अभ्यर्थी की स्थायी तौर पर नियुक्ति कर दी जाएगी। इसकी विज्ञापन संख्या- 04/2024 है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2024 में सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है।
मैनेजमेंट ट्रेनी, कुल पद 640 (अनारक्षित-190)
(विषयों/ विभागों के अनुसार रिक्तियों)
● माइनिंग पद 263
● सिविल पद 91
● इलेक्ट्रिकल पद 102
● मेकेनिकल पद 104
● सिस्टम पद 41
● इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन पद 39
योग्यता
● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित ब्रांच में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री हो।
● एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
● ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)-2024 का वैध स्कोर कार्ड हो।
वेतनमान
● प्रशिक्षण के दौरान 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये।
● नियुक्ति होने के बाद 60,000 से 1,80,000 रुपये।
आयु सीमा
● अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 30 सितंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
● अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
● गेट 2024 में प्राप्त अंकों की मेरिट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य वर्ग/ ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए निशुल्क।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट (https//cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/91115/Index.html) पर जाएं।
● अब टू रीड एडवर्टाइजमेंट के आगे क्लिक हियर बटन पर क्लिक करें। नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ खुल जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
● रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले पेज पर वापस आएं और टू रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। इससे आवेदन पत्र भरने में आसानी होगी।
● अब रजिस्ट्रेशन फार्म में पद नाम, अभ्यर्थी का नाम, मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को भरकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
● इससे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
● अब डिक्लरेशन के नीचे टिक लगाएं और कैप्चा भरकर रिवेरीफाइ पर क्लिक करें। इससे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दें। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
● अब फिर से पिछले पेज पर वापस आएं। यहां लॉगइन पर क्लिक करें। यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन पर क्लिक करें।
● नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अब आवेदन-पत्र में सबसे पहले अपने पद का नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि भरकर सेव एंड कंटीन्यू पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर पता, योग्यता समेत अन्य जानकारी दर्ज करें। अब अपनी फोटो, हस्ताक्षर और जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, जरूरी प्रमाण-पत्र समेत अन्य दस्तावेज अपलोड कर दें और प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
● अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भुगतान ऑनलाइन करना होगा। एक बार आवेदन-पत्र को अच्छी तरह से जांच लें। अब आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन-पत्र को सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट लेकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
www.creditpeg.com