मद्रास हाईकोर्ट मदुरै में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के 30 पदों पर भर्ती।
मद्रास हाईकोर्ट, मदुरै ने रिसर्च लॉ असिस्टेंट के 30 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। लॉ में स्नातक अभ्यर्थी इस पद पर आवेदन पर आवेदन के पात्र होंगे। ये भर्तियां एडहोक बेसिस पर एक वर्ष की अवधि के लिए मद्रास हाईकोर्ट, मदुरै की प्रिंसिपल सीट मद्रास एवं मदुरै ब्रांच में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं दस्तावेज की छाया को प्रति डाक से तय पते पर भेजना होगा। साथ ही आवेदन पत्र दिए गए ईमेल पर भी भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने एवं ईमेल द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है।
रिसर्च लॉ असिस्टेंट, पद 30
योग्यता एलएलबी की डिग्री हो। एडवोकेट या एटॉर्नी के रूप में काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान 30,000 रुपये।
आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
● स्क्रीनिंग टेस्ट/वाइवा-वोके(मौखिक परीक्षा) के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
● स्क्रीनिंग टेस्ट/वाइवा-वोके में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रक्रार का भत्ता देय नहीं होगा।
आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
● मद्रास हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (https//hcmadras.tn.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर अनाउंसमेंट्स सेक्शन में जाएं। यहां संबंधित विज्ञापन पर क्लिक कर पीडीएफ डानउलोड कर लें।
● आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र का प्रारूप खुल जाएगा।
● ए-4 साइज के पेपर पर इसका एक प्रिंट निकाल लें। मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी एवं शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण दर्ज करें।
● सभी अनिवार्य दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करें और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन
● रजिस्ट्रार जनरल, हाईकोर्ट मद्रास -600 104
● ईमेल mhclawclerkrec@gmail.com
www.creditpeg.com