उत्तर पश्चिमी रेलवे आईटीआई पास अभ्यर्थी के लिए अप्रेंटिस 1791 पदों पर भर्ती।

उत्तर पश्चिमी रेलवे आईटीआई पास अभ्यर्थी के लिए अप्रेंटिस 1791 पदों पर भर्ती।

उत्तर पश्चिमी रेलवे आईटीआई पास अभ्यर्थी के लिए अप्रेंटिस 1791 पदों पर भर्ती।

उत्तर पश्चिमी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत रेलवे के विभिन्न इकाइयों (डिवीजन/ कार्यशाला) में 1791 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है।

अप्रेंटिस, कुल पद : 1791

(डिवीजन/ कार्यशाला के आधार पर रिक्तियां)

डीआरएम कार्यालय (अजमेर), कुल पद : 440

● इलेक्ट्रिशियन (कोचिंग पद : 40

● इलेक्ट्रिशियन (पावर) पद : 30

● इलेक्ट्रिशियन (टीआरडी) पद : 50

● कारपेंटर पद : 25

● पेन्टर, पद : 20

● मेसन पद : 30

● पाइप फिटर पद : 20

● फिटर पद : 50

● कारपेंटर (मेकेनिकल) पद : 25

● डीजल मेकेनिक पद : 150

डीआरएम कार्यालय (बीकानेर), कुल पद : 482

● फिटर (मेकेनिकल) पद : 207

● इलेक्ट्रिशियन (पावर) पद : 84

● इलेक्ट्रिशियन (कोचिंग) पद : 110

● इलेक्ट्रिशियन (टीआरडी) पद : 61

● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद : 18

● वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक मेकेनिकल), पद : 02

डीआरएम कार्यालय (जयपुर), कुल पद : 532

● फिटर (मेकेनिकल) पद : 306

● इलेक्ट्रानिक्स मेकेनिक पद : 92

● इलेक्ट्रिशियन पद : 91

● इलेक्ट्रिशियन (टीआरडी) पद : 43

डीआरएम कार्यालय (जोधपुर), कुल पद : 67

● डीजल मेकेनिक पद : 24

● मेकेनिकल फिटर पद : 22

● रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनिंग पद : 06

● इलेक्ट्रिशियन पद : 15

बीटीसी कैरिज (अजमेर), कुल पद : 99

● पेन्टर पद : 06

● फिटर पद : 59

● वेल्डर पद : 05

● इलेक्ट्रिशियन पद : 29

बीटीसी लोको (अजमेर), कुल पद : 69

● डीजल मेकेनिक पद : 15

● फिटर पद : 20

● वेल्डर पद : 34

कैरिज वर्कशॉप (बीकानेर), कुल पद : 32

● फिटर पद : 14

● वेल्डर पद : 09

● इलेक्ट्रिशियन पद : 09

कैरिज वर्कशॉप (जोधपुर), कुल पद : 70

● फिटर पद : 30

● कारपेंटर पद : 15

● वेल्डर पद : 08

● पेन्टर पद : 09

● मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस पद : 05

● मशीनिस्ट पद : 03

योग्यता : मान्यता बोर्ड/ संस्थान से न्यूनतम 50 अंकों के साथ 10वीं पास हो। एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।

स्टाइपेंड : नियमानुसार स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा।

आयु सीमा

● न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 10 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

● दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष।

आवेदन शुल्क

● 100 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://rrcjaipur.in) पर जाएं। होमपेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Detailed notification for Engagement of Apprentices against notification no. 05/2024(NWR/AA) under Act Apprentices Act 1961 NEW विकल्प पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिस के नीचे विज्ञापन पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।

● पिछले पेज पर वापस आएं और अप्लाई के रजिस्टर योर सेल्फ विकल्प पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां सबसे पहले व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, धर्म, माता-पिता का नाम आदि जानकारियां दर्ज कर प्रिव्यू एंड रजिस्टर योर सेल्फ पर क्लिक करें।

● खुलने वाले पेज पर नीचे टिक लगाकर सब्मिट कर दें। आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

● अब पिछले पेज पर वापस जाएं। लॉगइन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगइन पर क्लिक कर दें।

● नए पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे पहले अच्छी तरह से पढ़ लें, ताकि जानकारियां दर्ज करने में परेशानी नहीं हो।

● अब एक-एक कर सभी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (30 से 100 केबी) और सिग्नेचर (15 से 30 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। ध्यान रहे कि ये दोनों फाइल जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। और संबंधित दस्तावेजों की अनिवार्य कॉपी को भी जेपीईजी फॉर्मेट में ही अपलोड करें।

● संस्थान के निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करें। इसके रसीद की स्कैन कॉपी भी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करनी है।

● भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

● अब सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

● आवेदन शुल्क : 100 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर 2024

● आधिकारिक वेबसाइट : https://rrcjaipur.in

● ई-मेल आईडी : [email protected]

www.creditpeg.com


17 नवंबर 2024 रोजगार समाचार

करेंट अफेयर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Footer file not found.
Scroll to Top